Korba Election News: अश्लील डांसर पैरों तले रौंद रही आदर्श आचार संहिता का कायदा.. गाँवों में देर रात तक जारी है नाचा दलों का धूम-धड़ाका

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए है।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 06:09 PM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 06:28 PM IST

Korba Election News

Dheeraj Dubey IBC24

कोरबा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू है। लेकिन कोरबा जिला के आउटर में आचार संहिता की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाने के साथ ही खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है। यहां देर रात तक तेज साउंड में बार-बालाओं के डांस पर जमकर पैसे भी उड़ाये जा रहे है, लेकिन कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझी।

Korba Crime News: 48 घंटे बाद भी खाली है कोरबा पुलिस के हाथ.. नहीं पकड़ में आये चैन स्नेचिंग के आरोपी, दो महिलाओं को बनाया था शिकार

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए है। सोशल मीडिया में ऐसे ही एक अश्लील कार्यक्रम का विडियों जमकर वायरल हो रहा है। जिसने स्थानीय पुलिस और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड पर है। कोरबा जिला के नये एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आते ही पुलिसिंग में कसावट लाने का सख्त निर्देश दिया था। एसपी के इस आदेश का असर जिले के कई थाना क्षेत्रों में दिखने भी लगा है। लेकिन जिले के आउटर साइड के कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिसिंग सुस्त नजर आ रही है। जिसका फायदा उठाकर चुनावी माहौल में गांव-गांव में मतदाताओं को रिझाने गम्मत और नाचा कार्यक्रम का आयोजन कर देर रात तक अश्लीलता परोसी जा रही है।.

Salma Sultana Korba: इंसाफ के और करीब पहुंचा सलमा सुल्ताना के कत्ल का मामला.. अब कातिलों का बच पाना मुश्किल

कुछ ऐसा ही मामला पाली थाना क्षेत्र का सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल विडियों में देखा जा सकता है कि नाचा कार्यक्रम के नाम पर बार-बालाओं द्वारा फूहड़ डांस कर अश्लीलता परोसी जा रही है। बताया जा रहा है कि देर रात तक चले इस कार्यक्रम में बिना अनुमति के ही तेज साउंड में गाने बजाकर अश्लील डांस करने वाली लड़कियों पर जमकर पैसे लुटाये गये। ग्रामीण क्षेत्र में अश्लील डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल इस विडियों को पाली थाना क्षेत्र के लाफा के निकट गांव नगोई का बताया जा रहा है।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें