Reported By: Dheeraj Sharma
,Korba Hasdeo Latest News | Image- IBC24 News File
Korba Hasdeo Latest News: कोरबा: शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र से होकर बहने वाली हसदेव नदी में आज सुबह एक हादसे में बालक की मौत हो गई। वह अपने कुछ मित्रों के साथ नदी में नहाने और आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान और दान पुण्य का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के द्वारा नदी में चढ़ाए जाने वाले सिक्कों को उठाने के लिए नदी में उतरा था। इस प्रयास में वह गहराई में समा गया। इंदिरा नगर मोहल्ले के पास वाले घाट के निकट उसे गहराई में समाता और डूबता देखकर उसके साथ मौजूद मित्र वहां से बाहर निकल कर भाग खड़े हुए और आसपास के लोगों के साथ-साथ परिजन को सूचना दी। कोतवाली थाना में सूचना दी गई।
कोतवाली पुलिस का स्टाफ, गोताखोर मौके पर पहुंचे और बालक की तलाश शुरू की गई। काफी कोशिशों के बाद बालक निखिल जायसवाल 11 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती राजपूत चौक के पास को बरामद कर उसमें जीवन होने की आशा में रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां उसकी सांस चलने की जानकारी चिकित्सक द्वारा दिए जाने के साथ ही उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। परिजन सहित पुलिस दौड़े भागे बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पहुंचने तक वह दम तोड़ चुका था। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Korba Hasdeo Latest News: बालक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और निवास क्षेत्र के आसपास के लोग शोकाकुल हैं। बालक कक्षा 6 वीं का छात्र था। मृतक निखिल को तैरना नहीं आता था। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव कम होने की बात कहकर वे सभी नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे कि घटना हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।