Gurugram Rape Case| Photo Credit: IBC 24 File
Korba Crime News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। नशेड़ी युवक ने एकतरफा प्यार के चलते नाबालिग पर जानलेवा हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि, युवक ने चाकू से हमला किया है। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल नाबालिग का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह पूरा मामला कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत थाना सीतामढ़ी इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग से प्यार करता था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
Korba Crime News: मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने 6 से 8 बार नाबालिग पर हमला किया। जहां उसके हाथ और अन्य जगह पर गंभीर चोट आई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलती है कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा : नशेड़ी युवक ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला || LIVE@PoliceKorba | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #CrimeNews
— IBC24 News (@IBC24News) November 28, 2024