Korba Chain Snatching Case: कोरबा में सरेराह चैन स्नेचिंग की वारदात.. महिला के गले से ढाई तोला सोने का चैन खींच ले गए बाइक सवार बदमाश

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 01:44 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 01:44 PM IST

Korba Chain Snatching Case || Image- IBC24 News FILE

HIGHLIGHTS
  • कोरबा में महिला से सरेआम चैन स्नैचिंग
  • बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात
  • पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

Korba Chain Snatching Case: कोरबा: जिले में एक बार फिर से चैन स्नैचर गैंग ने भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने कबुङौती पेश की है।

READ MORE: Pendra Suicide News: पेंड्रा में पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर दी जान.. पेड़ पर लटकती दिखी लाश तो फ़ैल गई इलाके में सनसनी

कोरबारी की पत्नी को बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक शहर के व्यवसायी अशोक अग्रवाल और उनकी पत्नी संतोषी अग्रवाल भगवान गणेश का दर्शन करने निकले थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने संतोषी अग्रवाल की सोने की चेन पलक झपकते ही छीन ली। घटना सप्तदेव मंदिर के पास की है, जहां अशोक अग्रवाल और उनकी पत्नी पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।

READ ALSO: Raigarh Fake Transfer Order: रायगढ़ से कोरबा का फर्जी ट्रांसफर आर्डर.. NHM के इस संविदा कर्मचारी का कांड जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

शुरू हुई सीसीटीवी कैमरों की जाँच

Korba Chain Snatching Case: पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना में ढाई तोले सोने की चेन लूटी गई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और उनकी तलाश जारी है।

प्र1: चैन स्नैचिंग की घटना कहाँ हुई?

घटना कोरबा के सप्तदेव मंदिर क्षेत्र में व्यवसायी की पत्नी के साथ हुई।

प्र2: कितने तोले की चेन लूटी गई है?

बदमाशों ने महिला के गले से ढाई तोले की सोने की चेन छीनी।

प्र3: पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू की है और बदमाशों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।