Reported By: dhiraj dubay
,Korba Latest News in Hindi || Image- The Indian Express
Korba Latest News in Hindi: कोरबा: ऊर्जाधानी में सिगड़ी जलाने के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग करना ननद-भाभी को महंगा पड़ गया। सैनिटाइज़र डालते ही आग की तेज लपटें उठीं और दोनों झुलस गईं। यह घटना कुसमुंडा थाना अंतर्गत गेवरा बस्ती की है।
Read More: Korba Suicide News: बाली उमर के इश्क का खौफनाक अंजाम.. 12 की छात्रा ने पीया जहर, सामने आई ये बड़ी वजह
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी में रहने वाली पीड़िता संतोषी यादव अपने मायके गेवरा बस्ती आई हुई थीं। घर में खाना बनाने के लिए कोयले की सिगड़ी जलाने के दौरान उन्होंने सैनिटाइज़र का उपयोग किया, जिससे आग की लपटें उनकी साड़ी में लग गईं और वे जलने लगीं। संतोषी को जलता देख उनकी भाभी उन्हें बचाने आईं, जिसमें वे भी 15% झुलस गई।
Korba Latest News in Hindi: 60% झुलसी संतोषी की हालत बिगड़ती देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, वहीं उनकी भाभी रीना यादव का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।