Reported By: dhiraj dubay
,Korba News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
कोरबा: Korba News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। शासी परिषद की बैठक में शामिल होने से पहले मंत्री ने अस्पताल परिसर का जायज़ा लिया और मरीजों व उनके परिजनों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु कॉरिडोर में हाई-स्पीड पंखे लगाने के निर्देश दिए।
Korba News: मंत्री जायसवाल ने बर्न यूनिट और डायलिसिस यूनिट के संचालन को अलग-अलग करने और उन्हें नियमित रूप से बेहतर ढंग से चलाने के आदेश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई चिकित्सक या नर्स अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Korba News: स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अस्पताल में फेस रीडिंग युक्त बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था लागू की जा चुकी है। इसके बावजूद अगर कोई स्टाफ समय पर नहीं आता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो और स्वास्थ्य सेवाएं सुधरनी चाहिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा की अब केवल आदेश नहीं कार्रवाई भी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों से जुड़ी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जाए और समाधान सुनिश्चित किया जाए।
Korba News: बैठक के दौरान मंत्री जायसवाल ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के निरीक्षण के दृष्टिगत राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें बढ़ाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 42 पीजी सीटों में वृद्धि कराई गई थी, जिससे प्रदेश की मेडिकल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है। इससे पहले मंत्री जायसवाल कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुँचे जहां उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप इस केंद्र की क्षमता 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड की जाएगी। इसके साथ ही वहां की सुविधाओं को भी जिला अस्पताल के स्तर पर उन्नत किया जाएगा।