korba news/ IBC24
Korba News: कोरबा: कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा से एक बार फिर धर्मांतरण से जुड़ा विवाद सामने आया है। गांव में स्थित संतोष श्रीवास नामक व्यक्ति के घर में कथित रूप से गुपचुप तरीके से प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था, जिसे ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर बंद करवा दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह केवल धार्मिक प्रार्थना का आयोजन नहीं था, बल्कि इसके पीछे धर्मांतरण की साजिश चल रही थी। उनका कहना है कि इस घर में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां की जा रही थीं और ग्रामीणों द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद यह सिलसिला नहीं रुका।
Korba News: बजरंग दल का आरोप है कि गांव के संतोष श्रीवास अपने घर पर लोगों को बुलाकर उन्हें एक विशेष धर्म की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे। इसके लिए वह धार्मिक ग्रंथ, भजन और कथाओं के माध्यम से लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले की पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं। उरगा थाना प्रभारी द्वारा मकान मालिक को पहले भी नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि उसने बिना अनुमति के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था। पुलिस ने मौके से कुछ दस्तावेज और धार्मिक सामग्री भी जब्त की है।
Korba News: घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जो गांव की एकता और शांति के लिए खतरा बन सकता है। हालांकि, अभी तक किसी तरह की हिंसक झड़प की खबर नहीं है।