Giriraj Singh Targeted Congress: मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-‘नीतीश के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए, कांग्रेस ने धोखा दिया’

Giriraj Singh Targeted Congress: मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-'नीतीश के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए, कांग्रेस ने धोखा दिया'

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 06:43 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 06:43 PM IST

Giriraj Singh Targeted Congress

कोरबा। Giriraj Singh Targeted Congress: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 3 दिवसीय कोरबा प्रवास पर हैं। प्रवास के दूसरे दिन पहुंचे बालको स्थित राम मंदिर, भगवान राम की मूर्ति के सामने मत्था टेक कर सबकी कुशलता की प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई किया और मीडिया से 22 जनवरी रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि, यह दिन भारत के सनातन हिंदुओं के लिए पुनर्जागरण व वैभव का दिन है। विपक्ष द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को एक खास वर्ग को खुश करने के लिए अस्वीकार पर कहा कि, विपक्ष ने प्रभु राम का अपमान किया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

Read More: Bemetara News: दीपावली की तरह मनाया जाएगा 22 जनवरी का दिन, जिले के मां कालिका मंदिर तालाब में होगी संध्या महाआरती

Giriraj Singh Targeted Congress: साथ ही उन्होंने शिसेना के निमंत्रण नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि शिवसेना ट्रस्ट की ओर से दिया गया है और शिवसेना कौन से निमंत्रण का इंतजार कर रही है, क्या जब बाबरी ढांचे को ढहाया गया था तब उन्हे निमंत्रण मिला था क्या? वहीं गिरिराज सिंह ने INDIA गठबंधन के संयोजक पद पर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति नहीं बनने पर कहा – नीतीश के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए, कांग्रेस ने नीतीश को धोखा दिया और जब अभी धोखा मिला तो आगे क्या होगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे