Reported By: dhiraj dubay
,Giriraj Singh Targeted Congress
कोरबा। Giriraj Singh Targeted Congress: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 3 दिवसीय कोरबा प्रवास पर हैं। प्रवास के दूसरे दिन पहुंचे बालको स्थित राम मंदिर, भगवान राम की मूर्ति के सामने मत्था टेक कर सबकी कुशलता की प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई किया और मीडिया से 22 जनवरी रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि, यह दिन भारत के सनातन हिंदुओं के लिए पुनर्जागरण व वैभव का दिन है। विपक्ष द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को एक खास वर्ग को खुश करने के लिए अस्वीकार पर कहा कि, विपक्ष ने प्रभु राम का अपमान किया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
Giriraj Singh Targeted Congress: साथ ही उन्होंने शिसेना के निमंत्रण नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि शिवसेना ट्रस्ट की ओर से दिया गया है और शिवसेना कौन से निमंत्रण का इंतजार कर रही है, क्या जब बाबरी ढांचे को ढहाया गया था तब उन्हे निमंत्रण मिला था क्या? वहीं गिरिराज सिंह ने INDIA गठबंधन के संयोजक पद पर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति नहीं बनने पर कहा – नीतीश के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए, कांग्रेस ने नीतीश को धोखा दिया और जब अभी धोखा मिला तो आगे क्या होगा।