CG Police transfer:
CG Police transfer: कोरबा। कोरबा में 9 निरीक्षक समेत 2 उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी हुआ है। इनके साथ ही 7 थाना प्रभारी का भी तबादला हुआ है। जारी सूची के अनुसार अभिनवकांत को कोतवाली थाने का प्रभार मिला है। कोतवाल रूपक शर्मा को दर्री TI नियुक्त किया है। वहीं मनीष नागर बांगो थाने से कुसमुंडा भेजे गए हैं। SP जितेंद्र शुक्ला ने तबादला लिस्ट जारी है।
read more: Anokhi Shadi: बैल बना दूल्हा तो दुल्हन बनी गाय, रीति रिवाज से संपन्न हुई दोनों की शादी