बिलासपुर। Chhattisgarh News स्कूल शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को संभाग मुख्यालय बिलासपुर के कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने की। बैठक के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोटा के BEO मंत्री के सवाल-जवाब के बीच अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। मौजूद अधिकारियों ने तत्काल उन्हें संभाला और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।
Chhattisgarh News बैठक में मंत्री यादव ने विभागीय लापरवाही पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान और प्रोत्साहन दिया जाएगा, जबकि लापरवाह अधिकारियों-शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है..