यहां कुत्तों की पूजा करते हैं लोग, बनवाया गया है मंदिर, सालों से चली आ रही है परंपरा

यहां कुत्तों की पूजा करते हैं लोग, बनवाया गया है मंदिर, सालों से चली आ रही है परंपरा! Kukurdev temple is in Balod, people worship

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बालोद: Kukurdev temple is in Balod आज इंटरनेशनल डॉग डे है। यानी एक दिनए जो पूरी तरह से कुत्तों को समर्पित है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां श्रद्धालु एक स्वामी भक्त कुत्ते की पूजा करते हैं।

Read More: यात्रियों से भरी बस पलटी, 19 यात्री गंभीर रूप से घायल, मची चीख पुकार

Kukurdev temple is in Balod बालोद के कुकुर देव मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में मत्था टेकने और सच्चे मन से जो भी मुरादे मांगी जाती हैए वो जरूरी पूरी होती है। मंदिर के गर्भगृह में एक शिवलिंग स्थापित हैए जिसके ठीक सामने एक स्वामी भक्त कुत्ते की प्रतिमा है। जिसकी श्रद्धालु पूजा करते हैं। खैरए यहां कुत्ते की क्यों पूजा होती है। इस मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। यही कारण है कि आज इस मंदिर में प्रदेश ही नहींए बल्कि देश.दुनिया से भक्त आते हैं।