पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर राजधानी में लाखों का भ्रष्ट्राचार, नगर निगम ने बिना काम किए ठेकेदार को किया भुगतान

पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर राजधानी में लाखों का भ्रष्ट्राचार : Lakhs of corruption in the capital in the name of installing paver block

  •  
  • Publish Date - February 6, 2022 / 11:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुरः नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-2 के देवेंद्र नगर इलाके में पेवर ब्लॉक लगाने और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्ट्रचार सामने आया है। यहां 19 लाख के पेवर ब्लॉक लगाने के टेंडर में बिना काम के ही ठेकेदार को 9 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान कर दिया गया है।

Read more : विधानसभा थाने में बैठे भाजपा नेताओं ने खत्म किया धरना, राष्ट्रीय शोक के चलते वापस लिया रायपुर बंद का फैसला 

अधिकारी ठेकेदार को 10 लाख रुपए की दूसरी किस्त का भुगतान करने वाले थे.. तभी पार्षद हरदीप सिंग होरा ने इस पर आपत्ति लगा दी। मामले सामने आने से निगम अमले में हड़कंप मच गया है।