रायपुर। Manipur Violence मणिपुर पिछले कई दिनों से चल रहे हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मणिपुर से हिंसा की खबर सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर मणिपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। अब यहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पूरे देश में हंगामा हो गया। अब इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया है।
Manipur Violence उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसा नहीं होना चाहिए था। महिलाओं का हमारे समाज में विशिष्ट स्थान है। वहां की सरकार को इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस मामले को लेकर 24 से बातचीत की। इस दौरान वे रो पड़ी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि ऐसे निकृष्ट हरकत के लिए घृणा शब्द भी कम पड़ता है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट स्वत संज्ञान ले। फास्ट ट्रेक कोर्ट को सौंपा जाए।