Ambikapur Crime News: पति ने डंडे से पीट-पीटकर गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात का वीडियो आया सामने, आप भी देखें यहां

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस वारदात का वीडियो सामने आया है।

  • Reported By: Roshan Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 11:34 AM IST

Ambikapur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
  • इस वारदात का वीडियो सामने आया है।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में घरेलू विवाद को लेकर एक कलयुगी पति ने अपनी ही 07 माह की गर्भवती पत्नी की पहले तो 40 से ज्यादा बार डंडे से बेदम पिटाई की। इतने में भी जब आरोपी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पति ने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दी। इस वारदात में महिला ही नहीं बल्कि उसके जन्म लेने वाले बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अब इस दर्दनाक वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

Ambikapur Crime News: हर किसी को हैरान कर देने वाली ये वारदात अंबिकापुर के सीतापुर थानाक्षेत्र इलाकें के ग्राम पंचायत जजगा के कठरापारा की है। यहां 30 वर्षीय राजू दास का अपनी ही 07 माह की गर्भवती मनबसिया मांझी से 02 वर्ष पहले शादी हुई, लेकिन पत्नी का घरेलू विवाद पर अपने पति से गुस्सा होकर मायका चले जाना आरोपी पति को नागवारा गुजरता था। वहीं आरोपी पति राजू दास ने पहले तो अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर मायके से ससुराल वापस ले आया और उसके बार-बार मायके चले जाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। पत्नी द्वारा जवाब देने पर आरोपी राजू दास ने अपनी 07 माह की गर्भवती पत्नी मनबसिया मांझी को पहले तो घर में रखें डंडे से 40 से ज्यादा बार पीटा और जब इतने में भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर अपनी पत्नी और जन्म लेने से पहले ही अपने 07 माह के बेटे को भी मौत की नींद सुला दिया।

वारदात के बाद गांव में फैली सनसनी

Ambikapur Crime News: वहीं इस वारदात की पुष्टि IBC24 पर करते हुए सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि, मृतका के शॉट पीएम में मृतका के पेट से 07 माह का मृत शिशु भी बरामद हुआ है। वहीं मृतका के शरीर पर डंडे के 40 से ज्यादा निशान भी होने की डॉक्टर ने पुष्टि की है। वहीं इधर आरोपी पति राजू दास के खिलाफ इस निर्मम हत्या के मामले में सीतापुर पुलिस ने नामजद FIR दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है और पूरे मामलें में पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी।

यह भी पढ़ें: NMDC Plant Fraud News: कोयला सप्लाई के नाम पर छत्तीसगढ़ के इस स्टील प्लांट के साथ बड़ा फ्रॉड.. भेजे 120 करोड़ लेकिन नाम और पता देखकर उड़े अफसरों के होश

यह भी पढ़ें: Raipur News: सड़क पर मौत का गड्ढा, बारिश ने बनाया जाल… मासूमों की हंसी पलभर में बदल गई मातम में, प्रशासन पर उठे सवाल !

यह भी पढ़ें: Faridabad News: डॉक्टर ने छुपाकर रखे थे 350 किलो RDX, गोला-बारूद और हथियार, जखीरा देख पुलिस भी रह गई हैरान, बड़े हमले की साजिश का खुलासा 

अंबिकापुर में हत्या का यह मामला कहाँ का है?

यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा (कठरापारा) का है।

हत्या किसने की है?

महिला की हत्या उसके पति राजू दास ने घरेलू विवाद के चलते की है।

महिला कितने महीने की गर्भवती थी?

मृतका 7 माह की गर्भवती थी, जिसके साथ उसके गर्भ में पल रहे बेटे की भी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?

सीतापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

क्या हत्या का वीडियो या सबूत मिला है?

हाँ, वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जांच में शामिल किया गया है।