paddy mushroom
paddy mushroom: बसना। सरायपाली बसना के किसान अब अपने खेतों में आम पेड़ के नीचे पैरा मशरूम उगाकर दुगुनी आय कमा रहे हैं, और वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे है। गर्मी में धान एवं अन्य फसल में नुकसान होने से वे परेशान थे। उन्नत तकनीक से मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं। वे रोजाना 1 क्विंटल से 1.50 क्विंटल मशरूम उगाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।
paddy mushroom: अंचल के किसानों ने बताया कि वे मशरूम को प्रति किलो 250 रुपए से 300 रुपए बेच रहे है। साथ ही मशरूम उत्पादन के बाद बचे अपशिष्ट पदार्थ से वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं और केंचुआ से भी राजस्व कमा रहे हैं। सालाना वे 10 से 15 मिट्रिक टन मशरूम भी बेच रहें है। उनके उगाए मशरूम अंचल सहित अन्य जिलों तक निर्यात किया जा रहा है।अंचल के कई किसान अन्य किसानों को मशरूम उत्पादक के नियमित रूप से प्रशिक्षण भी दे रहें है।