Mahasamund News: अब जिला अस्पताल होगा मॉडर्न, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान दिए ये सख्त निर्देश

अब जिला अस्पताल होगा मॉडर्न...Mahasamund News: Now the district hospital will be modern, the Health Minister gave these strict

Mahasamund News: अब जिला अस्पताल होगा मॉडर्न, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान दिए ये सख्त निर्देश

Mahasamund News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 29, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: May 29, 2025 4:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का महासमुंद दौरा,
  • मेडिकल कॉलेज का सिर्फ 58% काम पूरा,
  • स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण एजेंसी को दी चेतावनी,

महासमुंद: Mahasamund News:  मुख्यमंत्री के सुशासन तिहार अभियान के तहत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को महासमुंद पहुँचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधोसंरचना में कमी और स्थान की अनुपलब्धता को देखते हुए उन्होंने अस्पताल को आधुनिक रूप में विकसित करने की आवश्यकता जताई।

Read More : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Mahasamund News:  स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्य में देरी हुई तो पेनाल्टी लगाई जाएगी। साथ ही एनएच-353 से मेडिकल कॉलेज तक की सड़क को फोर लेन बनाने का निर्देश दिया ताकि मरीजों की सुविधा में सुधार हो और अस्पताल पहुँच आसान हो सके।

 ⁠

Read More : Bhilai Suicide News: लिव-इन में रह रहे युवक ने की आत्महत्या! गर्लफ्रेंड के जाने के बाद… कमरे में फंदे से लटका मिला शव

Mahasamund News:  इसके बाद जायसवाल जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज पहुँचे जहाँ उन्होंने मरीज पंजीयन काउंटर, डायलिसिस यूनिट, मेडिकल वार्ड, मेडिसिन काउंटर, बाल्य एवं शिशु वार्ड और पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने खून जांच के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने, एसी और टीवी जैसी सुविधाएं लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ओपीडी में मौजूद मरीजों, किडनी रोगियों और अन्य मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए अस्पताल को आधुनिक स्वरूप देने की जरूरत है। इसके लिए 60 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जाएगा जिसमें एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण भी शामिल है।

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Mahasamund News:  उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने 1000 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त कर ली है और आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद 89.19 एकड़ भूमि में 325 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। फिलहाल इसके निर्माण कार्य का 58 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।