Saraipali News: नल-जल योजना ठप..! अभी से ही बूंद-बूंद पानी को मोहताज हुए ग्रामीण

Villagers facing water problem due to stoppage of nal-jal yojana नल-जल योजना ठप..! अभी से ही बूंद-बूंद पानी को मोहताज हुए ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 07:02 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 07:03 PM IST

Villagers facing water problem due to stoppage of nal-jal yojana

सरायपाली। चकरदा गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज है। विगत 8 दिनों से गांव में सरकारी नल-जल योजना ठप पड़ जाने के कारण यहां के ग्रामीणों को अब कईं कि.मी का सफर कर पानी लाना एवं तालाब का गंदा पानी पीने कि मजबूरी बन गई है, वहीं गांव के सरकारी स्कुल में बच्चों के लिए बनने बाले मद्यान भोजन बनाने में भी समस्या आ रही है।  गांव में स्थित नलकूप भी बंद पड़े है, अब ग्रामीण जूगाड़ के सहारे दुसरे गांव से ट्रैक्टरों के माध्यम से पानी लाना पड़ रहा है, जिसके लिए ग्रामीणों को पानी के लिए 2-3 घंटे तक लाइन लगाना पड़ता है।

read more: Raigarh news : 8 महीने बाद भी पटरी पर नहीं उतरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की व्यवस्था, इन बातों का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे अधिकारी

गांव में नल-जल योजना का बोर खराब हो जाने के कारण विगत 8 दिनों से यहां पानी कि पुरी सप्लाई ठप है। इसके साथ ही गांव में 8 दिनों से बिजली गुल होने के कारण ग्रामीण निजी बोर से भी पानी नहीं ला पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल-जल योजना के ठप होने के कारण यहां के बुजुर्ग महिलाओं को पानी लाने के लिए लंबी दुरी तय करना मुसिबत बन गया है।

read more: Pendra News : रक्षक ही बना भक्षक..! युवती ने आर्मी के जवान पर लगाए गंभीर आरोप, आपबीती सुनकर कांप उठेगी रूह

मामले कि जानकारी संबंधित विभाग के आला अफसरों को दे दि गई है, किन्तु किसी ने भी ग्रामीणों कि समस्या कि सुध तक नहीं ली। मामले के बारे में जब पीएचई विभाग के अधिकारीयों से बात की गई तो उनके द्वारा मामले कि कोई जानकारी प्राप्त नहीं कि बात कह कर अपना पड़ल्ला झाड़ा तथा मामले कि किसी भी प्रकार कि बाईट देने से साफ इंकार किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें