अचानक मोटर गैरेज में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ लाखों के सामान, मची अफरातफरी
अचानक मोटर गैरेज में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ लाखों के सामान, मची अफरातफरी! Major fire in motor garage
जशपुर: Major fire in motor garage जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मोटर गैरेज में भीषण आग लग गई है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया है। घटना पत्थलगांव के रायगढ़ रोड के पास बाबू मोटर का है।
Major fire in motor garage ज्वालनशील पदार्थ रखे होने से गैरेज में आग लगी है। जिससे लाखों के समान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

Facebook



