Reported By: Satish gupta
,CG Crime/Image Source: IBC24
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: CG Crime: सोमवार की सुबह मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर में पति और पत्नी की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। जनकपुर के बैगापारा स्कूल के पास स्थित तालाब में लाश मिलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इनकी पहचान जनकपुर के ही रहने वाले रामभजन और उसकी पत्नी सीता के रूप में हुई जो दो दिनों से लापता थे। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को इस घटना का कारण माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को तालाब से बाहर निकाला और परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का मर्ग पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
CG Crime: पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि रामभजन का पत्नी सीता की बड़ी बहन से संपर्क रहता था और दोनों के मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। एकादशी के दिन इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में पत्नी थोड़ी देर के लिए तालाब में चली गई जिसे डूबते देख पति भी उसे बचाने गया और दोनों डूब गए। तीन नवंबर की सुबह दोनों की लाश तालाब में तैरती हुई मिली।