Raipur Nagar Nigam Election Result: मीनल या दीप्ति… किसके हाथों में होगी रायपुर शहर की कमान? कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

मीनल या दीप्ति... किसके हाथों में होगी रायपुर शहर की कमान? Meenal or Deepti who will be in charge of Raipur Municipal Corporation

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 08:03 AM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 01:19 PM IST

Raipur Nagar Nigam Election Result

रायपुरः Raipur Nagar Nigam Election Result छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आज नई सरकार का फैसला हो जाएगा। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। वहीं 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर के सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में वोटों की गिनती होगी। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 मेयर के प्रत्याशियों ने चुनाव कांग्रेस की दीप्ति दुबे और भाजपा की मीनल चौबे आमने-सामने हैं।

Read More : Aaj ka Rashifal : तुला राशि वालों के सभी काम होंगे सफल, मीन और कर्क वालों को हो सकती है धन का हानि, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

रायपुर नगर निगम मतगणना कार्यक्रम

  • सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी शुरू
  • कुल 114 मतगणना टीम लगी,
  • 104 मतगणना टेबल
  • पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल
  • सुबह साढ़े नौ बजे से ईवीएम मशीन से मतों की होगी गणना
  • रायपुर निगम की मतगणना सेजबहार स्थित केंद्र में, शेष निकायों की गणना वहीं पर
  • रायपुर जिले में कुल 1 नगर निगम
  • रापयुर जिले में 5 नगर पालिका परिषद
  • जिले में कुल 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए लगेंगे 238 टेबल
  • 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिये

Read More : PM Mitra Parks : MP में खुलेगा नौकरी का पिटारा, 41,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, पीएम मित्र पार्क में 10,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

रायपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम

Raipur Nagar Nigam Election Result रायपुर नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका, 5 नगर पंचायतों में भी सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद नगर पालिका के साथ ही कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा नगर पंचायत में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।

रायपुर नगर निगम चुनाव परिणाम कब आएंगे?

रायपुर नगर निगम चुनाव परिणाम आज सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली मतगणना के बाद घोषित होंगे।

रायपुर नगर निगम में कौन-कौन से मेयर उम्मीदवार हैं?

रायपुर नगर निगम के मेयर चुनाव में कांग्रेस की दीप्ति दुबे और भाजपा की मीनल चौबे आमने-सामने हैं।

रायपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना कहां होगी?

रायपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में होगी।

रायपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना प्रक्रिया कैसे होगी?

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू होगी, उसके बाद 9:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी।

रायपुर जिले में कितने नगर निगम और नगर पंचायत हैं?

रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका परिषद, और 5 नगर पंचायत हैं।