Chhattisgarh minister TS Singhdev taunted the BJP
TS Singhdeo’s latest Statement
अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज में पांच नवजात बच्चों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरा रद्द कर सीधे अंबिकापुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा की और जांच के निर्देश दिए। वहीं, कल मंत्री सिंहदेव ने बताया कि वे कल फिर दिल्ली दौरे पर जाएंगे।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि दिल्ली जाइए तो एक ही बात की चर्चा होती है। राजनीति में कई कामों को लेकर दिल्ली जाना होता है। कल फिर दिल्ली जाऊंगा, फैसले को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है।
फैसला हाईकमान के पास सुरक्षित है। सबसे निवेदन कर रहा हूं सब्र रखिए, हाई कमान के पास देशभर के मसले आते हैं। एक एक कर सबका निराकरण होता है। जज साहब के पास फैसला सुरक्षित है, वो क्या फैसला सुनाते हैं? वो तो जब जज साहब लिख के देंगे तभी पता चलेगा।