बृहस्पत सिंह के बयान पर मंत्री TS सिंहदेव का पलटवार, ‘उनका बयान अपरिपक्व और बचकाना..मैं सिंधिया-अमरिंदर सिंह नहीं’

बृहस्पत सिंह के बयान पर मंत्री TS सिंहदेव का पलटवार, 'उनका बयान अपरिपक्व और बचकाना..मैं सिंधिया-अमरिंदर सिंह नहीं'

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 02:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

This browser does not support the video element.

Singhdev retorted on Brihaspat’s statement : रायपुर। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने पलटवार कहते हुए कहा है कि बृहस्पत सिंह का बयान अपरिपक्व और बचकाना है। न मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, न मैं अमरिंदर सिंह, मैं TS सिंहदेव हूं। उन्होंने कहा कि मैं कोई अवसरवादी नेता नहीं हूं। मैं सौ जन्मों तक भाजपा में नहीं जाऊंगा।

ये भी पढें: शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड देगा यूएसआईबीसी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली गए विधायकों के मन में कुछ बात होगी इसलिए गए होंगे, पहले गए थे तो संगठन ने मना भी किया था, सभी को अपनी बात रखने का हक है।

ये भी पढें:तीसरे नंबर पर मेरा काम एबी और मैक्सवेल जैसे फिनिशर के लिये बेस बनाना है : भरत

बता दें कि कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा था कि राज्य में सरकार को अस्थिर करने के लिए विरोधी दल ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही सरगुजा महराज टीएस सिंहदेव को गुमराह कर रहे हैं।