अचानक बिगड़ी विधायक रेणु जोगी की तबीयत, इलाज के लिए लाया गया रायपुर

MLA Renu Jogi health deteriorated : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2023 / 10:44 PM IST,
    Updated On - May 14, 2023 / 10:45 PM IST

Naxalite leader Dinesh Goap

पेंड्रा : MLA Renu Jogi health deteriorated : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। विधायक रेनू जोगी को इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित नारायाणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें : पाराशरी राजयोग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगी हर सफलता, होगी नोटों की बारिश 

MLA Renu Jogi health deteriorated : बता दें कि, विधायक रेणु जोगी के पुत्र अमित जोगी ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी माता रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई हैं जिन्हे इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल ले जाया गया है। अमित जोगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।

यह भी पढ़ें : शराब, सवाल और सियासत, शराब खराब, लेकिन ‘बंदी’ नहीं! शराबमुक्त छत्तीसगढ़ एक सपना! 

MLA Renu Jogi health deteriorated : आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया। मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें