Balodabazar News | Photo Credit: IBC24
बलौदाबाजार: Balodabazar News जिले में मंगलवार को चल रहे विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान माहौल उस वक्त गहमागहमी हो गई। जब कार्यक्रम का शिरकत करने पहुंचे विधायक अचान नाराज होकर वहां से चले गए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संदीप साहू अचानक मंच से उठे और नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से चले गए।
Balodabazar News दरअसल, आज कसडोल में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कसडोल विधायक संदीप साहू, पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश शामिल हुए। इसी दौरान कसडोल विधायक संदीप साहू अचानक भड़क गए और मंच से उठकर चले गए।
नाराज विधायक संदीप साहू ने कहा कि विधायक होने के नाते उन्हें पहले सम्मानित नहीं किया गया। सबसे पहले सांसद प्रतिनिधि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। इतना ही नहीं पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश ने भी कार्यक्रम से दूरी बना ली। दोनों नेताओं की नाराज़गी ने आयोजनकर्ताओं को असहज कर दिया।