BRICS Conference: छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि.. ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे सांसद विजय बघेल 

BRICS Conference: छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि.. ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे सांसद विजय बघेल 

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:59 PM IST

BRICS Conference/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सांसद विजय बघेल ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल
  • भारत की ओर से 7 सदस्यीय दल में शामिल है सांसद बघेल
  • जून में होने वाले सम्मेलन में रखेंगे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार

BRICS Conference: भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल जल्द ही ब्राजील में होने वाले ‘BRICS’ सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि, यह सम्मेलन जून महीने में आयोजित होगा और इसमें दुनियाभर के बड़े आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Read More: Trump warns Apple: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को फिर दी धमकी, बोले – ‘अगर भारत में आईफोन बनाया तो…’ 

भारत की ओर से इस सम्मेलन में 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, जिसमें सांसद विजय बघेल को भी चुना गया है। यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस मंच पर सांसद बघेल महत्वपूर्ण वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर भारत की सोच और छत्तीसगढ़ की संभावनाओं को सामने रखेंगे।