Raipur Tomar Brothers News: फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई, ऑफिस पर चालाया बुलडोजर, आप भी देखें वीडियो
Raipur Tomar Brothers News: फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के ऑफिस को तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची
Raipur Tomar Brothers News/Image Credit: IBC24 Live TV
- फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ नगर निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई।
- निगम की टीम ने तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर कार्रवाई की है।
- कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
रायपुर: Raipur Tomar Brothers News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सूदखोर और फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के ऑफिस को तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची और उनके ऑफिस पर बुलडोजर कार्रवाई की। निगम की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर ऑफिस खोल रखा था और यहीं से सूदखोरी का काम करता था।
तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर
Raipur Tomar Brothers News: बता दें कि, तोमर बंधुओं का घर और ऑफिस भट्ठागांव के साईं नगर में स्थित है। निगम की टीम ने तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया है। इस दौरान पुलिस और निगम की टीमें अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची थी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम ने तोमर बंधुओं की तलाश तेज कर दी है।
लंबे समय से फरार चल रहे हैं तोमर बंधू
Raipur Tomar Brothers News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। दोनों भाइयों पर सूदखोरी, ममारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। शिकायतें दर्ज होने के बाद से ही दोनों भाई फरार चल रहे हैं। पुलिस लगातार दोनों भाइयों की तलाश में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की पत्नियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उहने भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Facebook



