बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने उन 17 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अन्याय किया था। ये लोग विसर्जन झांकी के दौरान पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट कर उत्पात मचाया था। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
वारदात में शामिल 23 से ज्यादा आरोपियों की पहचान की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 147 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 294,323,506, 427, 147 और 307 के तहत केस दर्ज किया है। इस बीच घटना से जुड़े कई विडियो भी सामने आए थे। जिसमें युवक तोड़फोड़,पथराव और उत्पात मचाते नजर आ रहे थे। वीडियो के आधार पर उत्पातियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर रही है।
अब तक 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो नाबालिग शामिल हैं। वारदात में शामिल 23 से ज्यादा आरोपियों की पहचान कर ली गई है। अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। इसके अलावा आगे और भी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।
b4
दरअसल, विसर्जन झांकी के दौरान एक दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दो दुर्गा समितियों के बीच डीजे गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया था। कई लोग इसमें घायल भी हुए थे और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था।
जिस दौरान पथराव हुआ उस दौरान एक भी पुलिसकर्मी आसपास नजर नहीं आया इतना ही नहीं।सूचना के बाद भी पुलिस मौके से नदारद रही। पथराव की सूचना मिलने के बाद देर सवेर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक-एक कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा है वही, पथराव के बाद अलग-अलग मंडली के लोगों से बयान ले रही है।