Meat Shops Closed News Today: सभी नगर निगम क्षेत्रों में 28 अगस्त तक बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें / Image Source: IBC24 Customized
रायपुर: Meat Shop Closed हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन भारतीय संविधान के लागू होने का प्रतीक है, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने की परंपरा है और यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत और गौरव का प्रतीक बन चुका है। 26 जनवरी और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मटन का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
Meat Shop Closed रायपुर नगर निगम ने 26 जनवरी और 30 जनवरी को पशुवध गृहों और मांस-मटन विक्रय की सभी दुकानों को बंद रखने के संबंध में आदेश प्रसारित किया है। इन दोनों दिवसों में किसी भी दुकान में मांस-मटन की बिक्री करते पाए जाने पर जप्ती के साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों के सतत पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया गया है।