Naxal Encounter In Narayanpur| Photo Credit: IBC24 File
Naxal Encounter In Narayanpur: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुबह 3 बजे से जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर सामने आई थी। बता दें कि, जवानों ने 20 से 25 नक्सलियों को चारों ओर से घेरा और फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। मारे गए सभी सात नक्सलियों के शव बरामद भी कर लिए गए हैं। इधर, CM विष्णुदेव साय ने 7 नक्सली मारे जाने पर जवानों को दी बधाई है और साथ ही कहा कि, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी जीत मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रेकावाया – लेकवाड़ा के जंगलों में अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जवानों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। बता दें कि 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी, जहां सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच तड़के सुबह 3 बजे से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में SZC से लेकर CC मेम्बर के होने की खबर है। वहीं, बड़े नक्सली कैडरों के मारे जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ सुबह 3 बजे शुरू हुई थी।
सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है।
हाँ, सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी सात नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 नक्सली मारे जाने पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है।