Chhattisgarh New Police Camp || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh New Police Camp : नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार ने तेज़ी से अभियान चलाना शुरू किया है। इस अभियान के तहत न केवल मुठभेड़ों में नक्सलियों को नष्ट किया जा रहा है, बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी लगातार हो रही है। इसके साथ ही सरकार की पुनर्वास योजना से माओवादी भी लाभ उठा रहे हैं, जो आत्मसमर्पण करने वालों को एक नई जिंदगी की शुरुआत का मौका प्रदान कर रही है।
हर दिन बड़े पैमाने पर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, और पुलिस इन माओवादी समूहों को कमजोर करने में जुटी हुई है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में अब निर्णायक लड़ाई के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य और केंद्र सरकार अपनी निर्धारित योजनाओं के अनुसार आगे बढ़ रही है, और नक्सलियों के गढ़ कुतुल में अब सुरक्षा बलों ने कदम रख दिए हैं।
Chhattisgarh New Police Camp : इसी कड़ी में ITBP (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) ने कुतुल में एक नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया है। इस कदम से इलाके में नक्सलियों की दहशत को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अबूझमाड़ के कुतुल में ITBP का नया कैंप, नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
मिशन कगार-2026 के तहत ITBP, DRG (डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गार्ड) और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं, और लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जा रही है। इस मिशन के अंतर्गत जवानों की तैनाती से इलाके में शांति और सुरक्षा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API