Narayanpur News: पेशाब में थी जलन की शिकायत.. झोलाछाप डॉक्टर ने गुप्तांग में पहना दी अंगूठी, फिर जो हुआ वो दर्दनाक था

Narayanpur News: पेशाब में थी जलन की शिकायत.. झोलाछाप डॉक्टर ने गुप्तांग में पहना दी अंगूठी, फिर जो हुआ वो दर्दनाक था

Narayanpur News: पेशाब में थी जलन की शिकायत.. झोलाछाप डॉक्टर ने गुप्तांग में पहना दी अंगूठी, फिर जो हुआ वो दर्दनाक था

Narayanpur News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 10, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: September 10, 2025 3:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नारायणपुर में झोलाछाप का अजीब इलाज,
  • पेशाब में जलन थी, गुप्तांग में पहना दी अंगूठी,
  • अस्पताल में घंटों चला ऑपरेशन,

नारायणपुर: Narayanpur News: झोलाछाप डॉक्टर से इलाज और उनका परामर्श किसी मरीज के लिए किस तरह जी का जंजाल बन सकता है, इसकी बानगी बसतर संभाग के नारायपुर में देखने को मिली है। एक मरीज अपनी समस्या लेकर झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा था लेकिन इस झोलाछाप डॉक्टर ने जो इलाज मरीज को बताया, वह उलटे उसके जान का दुश्मन बन गया।

Read More : कॉलेज प्रोफेसर की शर्मनाक करतूत! छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था सरताज खान, फिर करने लगा ये गन्दा काम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

क्या है पूरा मामला?

Narayanpur News: दरअसल नारायणपुर के जिला अस्पताल में मंगलवार को ओड़छा क्षेत्र के जाटलूर गाँव के एक पुरुष मरीज ने एक सप्ताह तक दर्द बाई और तकलीफ़ झेलने के बाद अस्पताल पहुँचकर राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार, मरीज को एक ने हफ़्ते पहले जलन के साथ पेशाब आने, बुखार और सिरदर्द की शिकायत हुई थी। गाँव के एक झोलाछाप ने इलाज़ के बजाय मरीज को गुप्तांग में अंगूठी पहनने की सलाह दी। अंगूठी पहनने के कुछ ही दिनों बाद उसका लिंग सूज गया और अंगूठी फंस गई। मरीज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़छा ले जाया गया, लेकिन वहाँ एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे जिला अस्पताल नारायणपुर रेफ़र नहीं किया जा सका। परेशान हाल मरीज ने आखिरकार 8 सितम्बर को मोटरसाइकिल से नारायणपुर पहुँचकर ओपीडी में परामर्श लिया।

 ⁠

Read More : हर साल 500 से ज्यादा आत्महत्याएं! अकेलेपन और डिप्रेशन ने छीनी ज़िंदगियां, छत्तीसगढ़ के इस जिले की ये सच्चाई आपको अंदर से हिला देगी

Narayanpur News: जिला अस्पताल के डॉ. धनराज सिंह डरसेना और डॉ. शुभम राय ने मामले का परीक्षण किया। लगभग दो घंटे की कठिन मेहनत और आपसी तालमेल के बाद उन्होंने अंगूठी को काटकर मरीज को दर्द से मुक्त किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।