नक्सली हमला.. बाल-बाल बचे SP सदानंद कुमार और IPS अक्षय कुमार, बरामद किया IED
SP Sadanand Kumar and IPS Akshay Kumar safe of Naxal Attack : सर्चिंग अभियान के दौरान IED की चपेट में आने से दो आला अफसर बाल-बाल बच गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला टल गया। सर्चिंग अभियान के दौरान IED की चपेट में आने से दो आला अफसर बाल-बाल बच गए। टीम ने मौके से आईईडी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : वीआईपी रोड पर अब मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, राज्य सरकार ने विस्तार और सौंदर्यीकरण को दी मंजूरी
जानकारी के अनुसार नारायणपुर SP सदानंद कुमार और IPS अक्षय कुमार कडेनार में नक्सल अभियान के लिए सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान जंगल में जवानों की टीम ने आईईडी बरामद किया। इसके बाद BDS टीम और DRG टीम ने IED को डिफ्यूज कर नक्सली घटना को टाल दिया।
यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, बुजुर्ग और हड्डी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को होगा लाभ
बता दें कि नक्सली अक्सर जवानों को निशाना बनाने के इरादे से जंगल में आईईडी बिछा देते है। कई जवान आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए हैं। वहीं आज नारायणपुर के कन्हार और कडेमेटा गांव आज बड़ा नक्सली हमला टल गया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ

Facebook



