दंतेवाड़ाः CG Naxal News सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीत अब नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। माओवादियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने ककाड़ी गांव के हडमा हेमला की हत्या की है। धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
बता दें कि कल ही बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में किस ग्रामीण की हत्या की?
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के ककाड़ी गांव के हडमा हेमला की हत्या की, और उसे धारदार हथियार से गला रेतकर मारा गया।
यह घटना किस थाना क्षेत्र में हुई थी?
यह घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
नक्सलियों पर आरोप क्या हैं?
नक्सलियों पर आरोप है कि वे छिटपुट घटनाओं के माध्यम से दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, और ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।
क्या इससे पहले भी नक्सलियों ने इसी तरह की कोई घटना अंजाम दी थी?
हां, इससे पहले बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था, जिन पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप था।
नक्सलियों ने हडमा हेमला की हत्या क्यों की?
फिलहाल, नक्सलियों द्वारा हडमा हेमला की हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह एक कायराना करतूत है।