CG Naxal News: सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सलियों में खौफ, पहाड़ियों पर बिछाया बारूद, खुद पर्चा जारी कर दी जानकारी
CG Naxal News: सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सलियों में खौफ, पहाड़ियों पर बिछाया बारूद, खुद पर्चा जारी कर दी जानकारी
CG Naxal News | Photo Credit: IBC24
- कर्रेगट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में आईईडी बिछाए हैं।
- नक्सलियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों की ओर न जाएं।
- पर्चे में माओवादियों ने सरकारी भूमि कब्ज़े और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौतों का विरोध किया है।
बीजापुर: CG Naxal News बस्तर में नक्सलवादी को खत्म करने के लिए लगातार जवान जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार जवानों को सफलता भी मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ तेलांगना बॉर्डर पर कर्रेगट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में आईईडी बिछा रखी है। इस बात की जानकारी खुद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दी है।
CG Naxal News वहीं पर्चा जारी कर ग्रामीणों से भी अपील की है कि वो जंगलों की ओर न जाए। नक्सलियों ने पर्चा में कहा कि यहां हमने अपनी सुरक्षा के लिए IED लगा रखी है। माओवादियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता ने पर्चा जारी किया है।
ये पर्चा तेलुगु भाषा में है, जिसमें लिखा है कि सरकारी जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की जमीनों और वन भूमी को जब्त कर रही हैं। पर्चे में माओवादियों ने दावा किया है कि सरकार कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जमीन और जंगलों को लेकर समझौते भी कर चुकी है। जिसका विरोध हम माओवादी लगातार कर रहे हैं। शांता ने पर्चे में आगे लिखा है कि हमनें कर्रेगट्टा की पहाड़ियों और जंगलों में सैकड़ों आईईडी प्लांट कर दिए हैं।

Facebook



