New Range In CG Raigarh And Koriya
रायपुर: मुख्यमंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ में दो नए संभाग बनाये जाने के ऐलान के बाद पहले से गरमाई प्रदेश की सियासत में और भी उबाल आ गया है। भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कई जब वह सत्ता में थे तब यह क्यों नहीं किया गया? भाजपा ने कांग्रेस के वादों को झूठा करार दिया है।
इस बारे में चर्चा करते हुए रायपुर दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार और तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस से पूछा कि उन्होंने सरकार में रहते हुए यह क्यों नहीं किया? ये घोषणा पत्र में कुछ नहीं कर पाए। राहुल, प्रियंका और खड़गे जी की 17 गारंटी कुछ नहीं कर पाई। पहले 15 हजार की घोषणा और अब संभाग बनाने की बात कह रहे है। अब जो भी घोषणाएं हैं, वह तुगलकी घोषणाएं है। सीएम की घोषणा पर कोई विश्वास नहीं करेगा।
दरअसल सोमवार को बैकुंठपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया था कि अगर वह दोबारा सरकार में लौटते है तो प्रदेश में दो नए संभाग बनायें जायेंगे। उन्होंने इस तरह रायगढ़ और कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा की थी।