निपनिया में थाना, भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम और यहां खुलेगा जिला सहकारी बैंक, सीएम भूपेश ने किया ऐलान

New Thana open in Nipania, Stadium Built in Bhatapara, CM announces

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 05:10 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 05:10 PM IST

New Thana open in Nipania

रायपुरः New Thana open in Nipania सीएम भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम लगातार जारी है। इस क्रम में सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर आज बलौदाबाजार जिले के भाटापार विधानसभा में उतरा। सीएम ने कडार गांव में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। वहीं आज जनता की मांग पर सीएम भूपेश ने कई बड़ी घोषणाएं भी की।

Read More : Seoni news: खेलने कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, कर दिया ऐसा खौफनाक कांड, जानकर कांप जाएंगी रूह 

New Thana open in Nipania सीएम भूपेश ने करही मेकरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, भाटापारा विधानसभा में सर्व सुविधायुक्त मंडी का निर्माण कराए जानें की घोषणा की। इसके अलावा निपनिया में थाना, भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम, बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना करने का भी ऐलान किया।

Read More : अजय देवगन के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, मास फिल्म के हीरोइन के साथ करेंगे काम 

सीएम ने की ये भी घोषणाएं

01. कोसमंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
02. शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण किया जायेगा ।
03. ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा।
04. ग्राम कड़ार में विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।
05. कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
06. सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण करवाया जायेगा।
07. बलौदाबाजार-भाटापारा सड़‌क चौड़ीकरण किया जायेगा।
08. मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुँच मार्ग का सौंदयीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन।