Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan took oath: रायपुर। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा में शपथ ली। दोनों ने टि्वटर में शपथ लेते हुए वीडियो को अपलोड किया है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan took oath: रंजीत रंजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण किया। मैं इस वृहद संवैधानिक दायित्व के निर्वहन की पूरी निष्ठा से प्रयास करुंगी। उन्होंने लिखा देश, दल और छत्तीसगढ़ एवं बिहार के लिए सदैव तत्पर रहूंग़ी। जयहिंद, जय कांग्रेस, जय छत्तीसगढ़, जय बिहार।
ये भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण किया!
मैं इस वृहद संवैधानिक दायित्व के निर्वहन की पूरी निष्ठा से प्रयास करुंगी!देश, दल और छत्तीसगढ़ एवं बिहार के लिए सदैव तत्पर रहूंग़ी! जयहिंद! जय कांग्रेस! जय छत्तीसगढ़! जय बिहार! pic.twitter.com/XmnGkedDVZ
— Ranjeet Ranjan (@Ranjeet4India) July 18, 2022