NH Goel World School annual function
रायपुरः NH Goel World School annual function राजधानी रायपुर स्थित NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में 14 दिसबंर को वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन किया गया। कोरोना काल के बाद ये पहला अवसर था जब स्कूल में इस तरह का बड़ा आयोजन किया गया। पंचतत्व थीम पर केंद्रित वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीवन का आधार वायु, जल और भूमि को बचाने का संदेश दिया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने कई मॉडल भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मशहूर किक्रेटर कपिल देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल भी इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Read More : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खाई में गिरी निजी बस : छह यात्रियों की मौत, 21 घायल
NH Goel World School annual function किक्रेटर कपिल देव ने पंचतत्व थीम पर लगे एग्जीबिशन का अवलोकन किया और बच्चों से संवाद कर उनकी ओर से प्रस्तुत मॉडल्स के संबंध में जानकारी ली। स्कूल के बच्चे साल 1983 में वर्ल्ड जिताने वाले कप्तान को अपने पास पाकर काफी गदगद दिखे।
Read More : एनारॉक ने आम्रपाली की रुकी परियोजनाओं में 1,455 इकाइयों की बिक्री की
बच्चों को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि जीवन में पढ़ाई से ज्यादा कुछ भी नहीं है। पढ़ाई ही जीवन को बेहतर करने में सहायक होती है। मैं छात्रों को कभी नहीं कहता कि आप मत खेलों, जरूर खेलो। अच्छी सेहत होगा तो देश के लिए बेहतर होगा, लेकिन पढ़ाई को कभी नहीं छोड़ना। जब तक आप जिंदा रहेंगे, शिक्षा आपके साथ रहेगी। खेल एक हद तक है, जो जरूरी है सेहत है, लेकिन पढ़ाई से ज्यादा जरूरी नहीं है। इसलिए मैं हर बच्चे को कहता हू कि पढ़ो और नॉलेज बढ़ाओ। कभी भी नंबर के पीछे मत भागो। ज्ञान पूरी जिंदगी काम आती है।
Read More : बांग्लादेश ने ढाका-गुवाहाटी के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा
पैरेंट्स के लिए उन्होंने कहा कि आप कभी भी अपने बच्चों पर नंबर के लिए दबाव मत बनाइए। उन्होंने कहा कि आजकल के माता-पिता अपने बच्चे को नंबर के लिए प्रेशर देते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। माता-पिता को अपने बच्चों को कहना चाहिए कि स्कूल नंबर नहीं बल्कि नॉलेज लेकर आओ। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चे में काबिलियत ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए और उसी के ऊपर मेहनत करनी चाहिए। अगर पैरेंट्स ऐसा करेंगे तो शायद बच्चे आगे चलकर आपको गर्व महसूस कराएंगे।
छात्रों को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि हमें हमेशा आगे की सोचना चाहिए। बीते हुए कल छोड़कर आगे क्या करना है? इस पर ध्यान देना चाहिए। यदि सफलता नहीं मिली तो क्या हुआ, आगे मेहनत करनी चाहिए। पढ़ाई को किक्रेट के कैच से जोड़ते हुए कपिल ने कहा कि बढ़िया कैच तभी पकड़े जाते हैं, जब उस पर अच्छा अफर्ट हो। बच्चों को कहा कि आपका अफर्ट इतना शानदार होना चाहिए कि सफलता पकड़ में आ जाए।
Read More : जयशंकर और गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया
NH गोयल वर्ल्ड स्कूल की तारीफ करते हुए कपिलदेव ने कहा कि ऐसा स्कूल हर प्रदेश में होना चाहिए। जहां आप खेल भी सकते हो और पढ़ाई भी कर सकते हो। ऐसे स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है।