SDO suspended in Kanker Water Drainage Incident : IBC24 की खबर का बड़ा असर, डैम का पानी खाली करवाने के मामले में अब जल संसाधन विभाग का SDO भी निलंबित

IBC24 की खबर का बड़ा असर, SDO suspended in Kanker Water Drainage Incident

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 12:07 AM IST

पखांजुरः छत्तीसगढ़ के पंखाजुर में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। डैम का पानी खाली करवाने के मामले में जल संसाधन विभाग के SDO को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद उन्हें अधीक्षण अभियंता जगदलपुर में अटैच किया गया है। विशेष सचिव अनुराग पांडेय ये कार्रवाई की है।

Read More : इन राशियों के लिए जून माह होने वाला है बेहद ही खास, चमक उठेगी किस्मत, छप्पड़ फाड़ के बरसेगा पैसा 

बता दें कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पंखाजूर के परलकोट जलाशय के पास पार्टी मनाने के लिए गए थे, लेकिन सेल्फी लेते समय उनका महंगा फोन पानी में गिर गया। उन्होंने उसे निकालने के लिए पूरा जलाशय खाली करा दिया। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था और वसूली के भी आदेश जारी दिए गए थे। अब इस मामले में SDO पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Read More : ‘गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ’ कांग्रेस की नीति रही, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान…