CG News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG News एक जनता की चुने हुए प्रतिनिधि जनता के लिए उपलब्ध संसाधनों की चोर करें और उसकी काली कमाई में हिस्सा तय कर खुद भी खाएं और पुलिस-प्रशासन को भी खिलाएं। जिसे सीधे-सीधे बंदरबांट कहा जाता है इसके आरोप लगे छत्तीसगढ़ की पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश पर आरोप का आधार बने उनके बातचीत के कथित ऑडियो क्लिप कांग्रेसी विधायक मेडम ने इस पर सफाई भी दी षड़यंत्र के खिलाफ FIR की बात भी कही लेकिन फिर आया एक और वीडियो।
CG News पामगढ़ से कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल आया हुआ है। ऑडियो में अवैध रेत उत्खनन और करोड़ों की लेन-देन का जिक्र है। ऑडियो की प्रामाणिकता पर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस विधायक और रोशन भास्कर के बीच बातचीत का वीडियो भी जारी हुआ है। जिसे खुद शेषराज हरबंश ने जारी किया है।
वीडियो में कांग्रेस विधायक और रोशन भास्कर जिस राजेश भारद्वाज का जिक्र कर रहे हैं।
जिस पर धमकी देने का आरोप लग रहा है। उसने भी मोर्चा संभाला और मीडिया के सामने आकर कांग्रेस विधायक और रोशन के मोबाइल और कॉल डिटेल की जांच की मांग की।
इससे पहले शेषराज हरवंश के नाम पर एक साथ 6 आडियो क्लिप्स वायरल हुए हैं, जिनमें कथित तौर पर रेत कारोबार से अपने लिए, कलेक्टर, एसडीएम और राघवेन्द्र सिंह के लिए रुपये मांगने की बातें की गई। हालांकि वायरल ऑडियो को महिला विधायक शेषराज हरबंश ने AI तकनीक से एडिट, फेक ऑडियो बताया। विधायक के मुताबिक उनकी ही पार्टी के कुछ लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने साजिश रची। इस पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर विधायक को लगता है कि वीडियो एडिटेड है तो विधायक को FIR करवाना चाहिए, तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश पूरे मामले में मानहानि का केस करने का मन बना चुकी है।
बहरहाल सत्ता में आने पर महादेव सट्टा एप और आबकारी घोटाला समेत कई घोटालों की जांच में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर जांच का शिकंजा कसा हुआ है, तो अब रेत घोटाले में कांग्रेस विधायक के कथित ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद सच बनाम साजिश की लड़ाई से सूबे का सियासी पारा हाई है।
Tikamgarh News: युवती ने शख्स को बंधक बनाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी इस चीज की मांग