Raipur me chakubaji
रायपुर : Raipur me chakubaji : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। पूरे प्रदेश में आए दिन चाकूबाजी, लूट, दुष्कर्म और हत्या जैसे कई मामले सामने आते है। बीते कल भी राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। इसमें एक घटना में युवक ककी मौत हो गई। वहीं दूसरी वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Raipur me chakubaji : बता दें कि, पहला मामला राजधानी के गुढ़ियारी इलाके से सामने आया है। यहां सामाजिक जुलुस में डीजे पर नाचने की बात को लेकर विवाद होने के बाद एक युवक को चाकू मार दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसके मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
Raipur me chakubaji : वहीं दुसरा मामला राजधानी के तेलीबांधा थानाक्षेत्र का है। यहां मरीन ड्राइव में मोमोस की दुकान चलाने वाले पुरन जयसिंह पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पुरन जयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur me chakubaji : मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों और मोमोज सेंटर संचालक पुरन जयसिंह के बीच पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इस पर नाराज युवकों ने उनपर चाकू से वार कर दिया। आरोपी और प्रार्थी दोनों ही बीएसयूपी कॉलोनी के निवासी है। फ़िलहाल पुलिस ने राजा कलौरे, मनोज देवागंन और नानकी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।