Paddy procurement figure crosses 31.14 lakh metric tonnes in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा 31.14 लाख मीट्रिक टन के पार, अब तक 8.59 लाख किसानों ने बेचा धान

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा 31.14 लाख मीट्रिक टन के पार : Paddy procurement figure crosses 31.14 lakh metric tonnes in Chhattisgarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : December 17, 2021/10:09 pm IST

रायपुर : राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते 17 दिनों में आज शाम साढ़े 6 बजे तक 8 लाख 59 हजार 63 किसानों से 31 लाख 14 हजार 113 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। किसानों से 2482 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य 105 लाख मीट्रिक टन के विरूद्ध प्रदेश में अब तक 29.66 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 9 लाख 74 हजार 829 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 6,11,965 मीट्रिकधान का उठाव कर लिया गया है।

Read more : रोजाना 7 रुपए की बचत से मिलेगा 60 हजार तक पेंशन, मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम 

धान खरीदी के 17वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर है। राजनांदगांव जिले में 3,00,781 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 2,34,314 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। अब तक की धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है। बलौदाबाजार जिला में 2,27,404 मीटिरिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई है। धान खरीदी के मामले में अब तक 06 जिले क्रमशः राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद और बालोद ने दो लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर ली है।

Read more : कोहली की कप्तानी में इन खिलाड़ियों का टीम में बोलता था सिक्का, रोहित शर्मा उन्हें दिखाएंगे बाहर का रास्त?

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसम्बर तक चालू विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर राज्य के बस्तर जिले में 42,833 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 11,824 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 1992 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 99,941 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 51,463 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 6,472 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 7,398 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 1,62,858 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 20,328 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 2,30,404 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 35,086 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 1,33,871 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 1,65,547 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 2,03,065 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 2,34,314 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 1,44,813 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 1,54,368 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 3,00,781 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 2,27,404 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 1,38,055 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 1,14,037 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 2,15,733 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 1,70,821 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 45,996 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 31,102 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 35,520 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 49,658 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 78,430 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।