Reported By: Sharad Agrawal
,UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File
Pendra Road Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हर्राटोला पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गौरेला-पेंड्रा के मुख्य मार्ग पर उस वक्त हुआ जब तीन युवक बाइक से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वे हर्राटोला पुल के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तीनों युवक मध्यप्रदेश के मुंडा भेलमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
Pendra Road Accident: हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर ली जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।