Home » Chhattisgarh » Pensioners DR Hike Latest News: Finance Department issued order to increase dearness relief
Pensioners DR Hike Latest News: पेंशनरों को मिल ही गया तोहफा, अब इतने प्रतिशत मिलेगा महंगाई राहत, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
पेंशनरों को मिल ही गया तोहफा, अब इतने प्रतिशत मिलेगा महंगाई राहत, Pensioners DR Hike Latest News: Finance Department issued order to increase dearness relief
Publish Date - May 15, 2025 / 10:47 PM IST,
Updated On - May 15, 2025 / 11:42 PM IST
रायपुरः Pensioners DR Hike Latest News छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को को राज्य सरकार ने आखिरकार तोहफा दे ही दिया है। सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब सातवें वेतनमान के तहत महंगाई राहत 53 प्रतिशत हो गई है, जबकि छठवें वेतनमान के अनुसार यह राहत 246 प्रतिशत होगी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह 1 मार्च 2025 से देय होगा।
Pensioners DR Hike Latest News जारी आदेश में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सातवें वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनरों को अब मूल पेंशन पर 3% की वृद्धि मिलेगी। यानी अब उन्हें कुल 53% महंगाई राहत मिलेगी। छठे वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनरों के लिए 7% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनकी कुल महंगाई राहत 246% हो गई है।
राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि वृद्ध पेंशनरों को निर्धारित नियमों के अनुसार अतिरिक्त महंगाई राहत भी दी जाएगी। साथ ही, आंशिक रूप से दिए गए भत्तों की राशि अगले भुगतान में समायोजित कर दी जाएगी।