Reported By: Komal Dhanesar
,CG Bhilai News / Image Credit : IBC24
भिलाई: CG Bhilai News : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ सलीम राज आज वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति का निरीक्षण करने के लिए भिलाई पहुंचे। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने वापस जाओ के नारे भी लगाए।
CG Bhilai News : मिली जानकारी के अनुसार, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष डॉ सलीम राज वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन डॉ सलीम राज के कॉन्फ्रेंस में पहुंचने से पहले ही मुस्लिम समाज के युवक बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए और डॉ सलीम राज के दौरे का विरोध करने लगे। इतना ही नहीं लोगों ने डॉ सलीम राज को कलए झंडे दिखाकर वापस जाओ के नारे में भी लगाए। वहीं कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ सलीम राज ने कहा कि, मस्जिदों को राजनैतिक अखाड़ा न बनाया जाए। तकरीर पर सिर्फ धर्म की बात होनी चाहिए। वहीं युवाओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर डॉ राज ने कहा कि, कांग्रेस के युवा भटक गए। ये युवा मस्जिदों को राजनैतिक अखाड़ा बनाना चाह रहे हैं।