PM Modi Visit CG Bilaspur : ‘छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ हुआ धोखा’..! PM मोदी ने प्रदेश सरकार को किया टारगेट, धान खरीदी को लेकर कही ये बात

PM Modi Visit CG Bilaspur: पीएम मोदी आज बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 04:59 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 04:59 PM IST

Pm Modi kanker Visit

PM Modi targeted Chhattisgarh government : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव का समय काफी नजदीक आ गया है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियों को तेज गति दे दी है। छत्तीसगढ़ की जनता को साधने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार आज छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है। पीएम मोदी आज बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ ही उनको जीत का मंत्र भी दिया।

read more : #IBC24MindSummit: ‘गांधी परिवार का जितना हाथ होना चाहिए उतना नहीं’ इसी बयान के बाद आप डिप्टी सीएम बन गए, कैसे? जानिए टीएस सिंहदेव ने क्या कहा 

PM Modi targeted Chhattisgarh government : बता दें कि जैसे ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जमीन पर कदम रखा तो इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर , मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा- पीएम मोदी

कांग्रेस ने तो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भी धोखा किया है। धान के पैसे केंद्र सरकार देती है और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है और भाजपा की सरकार बनने के बाद इसका पाई पाई का हिसाब करेगी। मोदी ने किसान सम्मान निधि का ऐसा इंतजाम किया है कि, सीधा किसानों के खाते में पैसा पहुंचता है। ना कोई बिचौलिया ना कोई कमीशन। कोई पंजा इस रुपए को घिस नहीं सकता है। हम आपकी हर जरूरत का ध्यान रख रहे हैं। देश में खाद की कीमत बढ़ गई है। लेकिन हम यूरिया की बोरी किसानों को 300 रुपए में देते हैं। जब आपको संतोष होगा, आपके सपने पूरे होते हैं तो मेरा जीवन धन्य हो जाता है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp