Police raided restaurants and cafes in the capital, seized hookah and liquor

राजधानी के रेस्टारेंट और कैफे में पुलिस ने दी दबिश, भारी मात्रा में हुक्का और शराब जब्त, चार लोग गिरफ्तार

Police raided restaurants and cafes : राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 रेस्टारेंट, कैफे में अवैध रूप से हुक्का

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 24, 2022/11:54 pm IST

रायपुर : Police raided restaurants and cafes : राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 रेस्टारेंट, कैफे में अवैध रूप से हुक्का व शराब पिलाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्का का सामान और अवैध शराब जब्त की है।

यह भी पढ़े : 14 साल की लड़की को बेहोशी की दवा पिलाकर रेप करता था पड़ोसी, बच्ची ने रो-रोकर सुनाई आपबीती 

Police raided restaurants and cafes :  बता दें कि, पुलिस को शहर के वीआईपी रोड स्थित महफिल रेस्टोरेंट और टीटू रेस्टोरेंट एंड कैफे में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके बाद सायबर सेल और माना थाने की एक विशेष टीम तैयार कर दोनों जगह दबिश दी गई। पुलिस जब पहुंची तो वहां बडी संख्या में नाबालिग हुक्का पीते हुए मिले और कई लोग खुलेआम शराब पीते हुए मिले।

यह भी पढ़े : दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब जब्त 

Police raided restaurants and cafes :  इसके बाद ने पुलिस ने दोनो महफिल कैफे के मैनेजर रेखराज साहू और कैफे टीटू के मैनेजर केलेन्द्र यादव समेत संजय साहु, सौरभ गुरूवेकर को गिरफ्तार कर मौके से 13 बॉटल अंग्रेजी शराब, 13 बॉटल बीयर, 05 नग हुक्का पार्ट, 06 नग पाईप, 13 पैकेट हुक्का फ्लेवर एवं 02 नग हीटर तथा शराब बिक्री की 2 हजार नगदी समेत कुल 20 हजार का सामान जब्त किया। पुलिस कोटपा एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर महफिल रेस्टोरेंट का संचालक निखिल रघुवंशी और कैफे टीटू रेस्टोरेंट का संचालक अभिषेक मोटवानी की तलाश में जुटी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें