IAS Officers Promotion in MP List 2024
83 SIs shortlisted for promotion: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को नए साल से पहले तोहफा मिला है. पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने पदोन्नति के लिए योग्यता सूची जारी की है, जिसमें छग पुलिस के 83 एसआई निरीक्षक पद पर पदोन्नत होंगे. पदोन्नति के लिए योग्यता सूची पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जारी किया है. हालांकि पदस्थापना आदेश अभी नहीं आया है। छत्तीसगढ़ में लगातार तबादले के बाद अब नए साल में पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा। हालांकि अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है की जल्द ही आदेश भी जारी हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Janjgir News : Hasdeo River में डूबे दो छात्रों में से एक का मिला शव। 26 घंटे के Rescue के बाद मिला शव