Reported By: Sandeep Shukla
,UP Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 22 वर्षीय युवती की डिलवरी के बाद मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। युवती की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल और थाने में जमकर हंगामा किया है।
Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार, बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 वर्षीय साक्षी नामक युवती को डिलीवरी के लिए भर्ती करवाया गया था। डिलीवरी के बाद अचानक प्रसूता की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद उसके परिजनों ने वार्ड बॉय और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल और थाने में जमकर हंगामा किया है।
Raipur News: परिजनों ने आरोप लगाया कि, रात दो बजे वार्ड बॉय के इंजेक्शन लगाने और पानी पिलाने के बाद प्रसूता साक्षी की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पतिजनों ने बताया कि, रात के समय अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था और उनके बार-ंबार कहने पर भी वार्ड बॉय ने डॉक्टर को नहीं बुलाया। परिजनों ने बताया कि, डिलीवरी होने के बाद से ही साक्षी लगातर दर्द होने की शिकायत कर रही थी, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर को वहां नहीं बुलाया गया। जन परिजनों ने वार्ड बॉय के साथ डॉक्टर को बुलाने की बात पर विवाद किया, तो वार्ड बॉय ने ही साक्षी की इंजेक्शन लगाया और इसके बाद ही साक्षी की मौत हो गई।