राहुल गांधी आज आएंगे रायपुर.. राज्य को देंगे 4 ऐतिहासिक सौगात.. देखिए

राहुल गांधी आज आएंगे रायपुर.. राज्य को देंगे 4 ऐतिहासिक सौगात.. देखिए

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 07:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Rahul Gandhi

रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे।

पढ़ें- लाखों लोगों को लगा दी गई कोरोना की नकली वैक्सीन! करोड़ों का नकली टीका और जांच किट जब्त..बड़ा गैंग था सक्रिय

साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे।

पढ़ें- चीन को गलवान की झड़प में भारत से कहीं ज्यादा हुआ नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने किया दावा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूरों के लिए लागू की जा रही ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। राहुल गांधी योजना के शुभारंभ के अवसर पर इस योजना के 3 लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपए की राशि जारी करेंगे।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 439 आतंकी जहन्नुम पहुंचाए गए, 109 जवानों को मिली शहादत

इस योजना के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी और पुरोहित जैसे पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे।

पढ़ें- अमेरिका की फेमस सिंगर ने हाथ में लिखवाया संस्कृत का ये शब्द.. बेहद गहराई है ‘शब्द’ में

योजना के हितग्राहियों में बड़ा तबका अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है। राज्य सरकार अन्य वर्गों को भी पात्रतानुसार योजना में शामिल कर सकेगी। इस योजना में ऐसे लोगों को पात्र बनाया गया है, जिनके पास आवासीय भूमि तो है, लेकिन कृषि भूमि नहीं है।